बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने जिला कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस राजकीय कृषि बीज भंडार सल्टौआ विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर में गड़बड़ी के लिए दिया गया है। सीडीओ ने कहा कि निरीक्षण के समय ई-पास मशीन में जो स्टाक उपलब्ध था, उसका मिलान किया गया। गोदाम में गेहूं बीज डीबी डब्लू-303 का 77 कुंतल स्टाक दिखा। परन्तु गोदाम में यह बीज बिल्कुल नहीं पाया गया। केन्द्र प्रभारी ने बताया गया कि उनके द्वारा बिना ई-पास मशीन के ही कुछ लोगों को बीज वितरित कर दिया। यह अनियमितता है। इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया गया था कि केन्द्र प्रभारी को तत्काल नोटिस जारी करें। गोदाम में जो शेष बीज है, उसका भी मिलान करके एक संयुक्त नोटिस जारी किया जाए। किन्तु जिला कृषि अधिकारी ने जो नोटिस जारी किया, उसके परीक्षण के बाद यह स्पष्...