संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिला कृषि अधिकारी डा सर्वेश कुमार यादव ने बघौली क्षेत्र के सात उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। अधिकारी को देख साधन सहकारी समिति, शिवपार बकहा के सचिव भाग खड़े हुए। इस पर समिति का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो और प्रतिष्ठान एग्री जंक्शन, बगड़ो, सिद्धार्थ सम्राट ट्रेडर्स, जंगल बेलहार को कारण बताओं ने नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद मुहैया कराने के लिए नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां पर पर भी खामियां मिल रही हैं वहां पर कार्रवाई की जा रही है। जिला कृषि अधिकारी ने सत्यम बीज भंडार बड़गो, शिवम् खाद भंडार बड़गो, एग्री जंक्शन, बड़गो, मौर्य खाद बीज भंडार खरकवा, यादव ट्रेडर्स तिघरा, मौर्य खाद भंडा...