पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला पंचायत की बैठक में जिला कृषि अधिकारी के थप्पड़ मारने वाले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के ड्राइवर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की भी तलाश कर रही है,हालांकि वह फरार है। मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष डॉ.दलजीत कौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान यूरिया खाद की समस्या को उठाया गया। जिस पर जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सदस्यों के सवालों का जबाव दे रहे थे। इसी दौरान बैठक में खड़े एक व्यक्ति ने जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल को धक्का देकर मारपीट करते हुए थप्पड़ मार दिया। मारपीट की घटना के बाद सीडीओ समेत सभी अधिकारी बैठक को बीच में छोड़कर चल...