पीलीभीत, जुलाई 18 -- जिला पंचायत परिषद की बोर्ड बैठक में जिला कृषि अधिकारी की पिटाई करने के मामले में शुक्रवार को विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक में उबाल आ गया। कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट में ही पैदल मार्च करते हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। शाम तक कृषि भवन के सामने धरना भी दिया गया। गुरुवार को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष डा.दलजीत कौर, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास समेत सांसद व अन्य जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद शख्सियतों के सामने उर्वरक की कमी को लेकर उठे मुद्दे पर हंगामा हो गया था। इसमें खाद की कमी और उपलब्धता को लेकर हुई बहसबाजी के बीच अचानक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद ...