पीलीभीत, जुलाई 15 -- जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल ने कृषि उत्पाद बिक्री की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों का गहनता से परीक्षण किया। उन्होने हनुमान एग्रो ट्रेडर्स मधवापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 127 बैग एनपीके, पांच बैग एमओपी, 46 बैग एसएसपी के पाये गये, जो कि पीओएस से मिलान किया गया। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति दर्ज पाई गई। स्टाक रजिस्टर एवं स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया गया। जय एग्री जक्शन सेन्टर मधवापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 562 बैग यूरिया, पांच बैग एसएसपी, एक बैग एमओपी के पाये गये। प्रतिष्ठान पर स्टाक बोर्ड पर उर्वरक की स्थिति अंकित थी। स्टाक रजिस्टर एवं स्टाक बिकी रजिस्टर पूर्ण पाया। शिवम् फर्टिलाइजर एजेन्सी मधवापुर के निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 70...