सीतापुर, मई 26 -- किसानों के लिए जारी किए कंट्रोल रुम के नंबर सीतापुर, संवाददाता। किसानों से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुये उर्वरक निरीक्षक जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार ने हरगांव क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान अभिलेख पूरे न होने और मुख्य उर्वरकों के साथ उर्वरकों की टैगिंग एवं निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक बिक्री किये जाने पर हीरालाल खाद भण्डार, अशोक खाद भण्डार, रामसेवक खाद भण्डार, गुप्ता फर्टिलाइजर्स और उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ लि. केन्द्र के उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित किया गया। साथ ही उप कृषि निदेशक ने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये कि मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न की जाये और निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की आपूर्ति जनपद के फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को की जाये। ...