बस्ती, अक्टूबर 25 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी के मुख्य कार्यालय में चोरी हो गई है। यह चोरी दीपावली की रात हुई। चोरी की सूचना जिला कृषि अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को देते हुए एफआईआर के लिए कहा है। इसके साथ कार्यालय के चौकीदार को नोटिस देते हुए उससे स्पष्टीकरण मांगा है। डीएओ ने चोरी की सूचना डीएम, एसपी, जेडीए और डीडीए को दिया है। कंपनीबाग स्थिति जिला कृषि अधिकारी कार्यालय परिसर है। इस परिसर में मुख्य कार्यालय है, जहां पर लेखा अनुभाग के साथ अन्य सेक्शन का काम होता है। इस हिस्से में एक दर्जन से अधिक आलमारियां हैं, जहां पर विभिन्न पटल के रिकॉर्ड रखे हैं। इसी भवन की एक खिड़की के रॉड को तोड़कर दीपावली की रात या उससे पहले चोर घुसे। चोर इस हिस्से में रखे इन्वर्टर, दो बैट्री और एक स्टेबलाइजर को खिड़की के रास्ते उठा ले गए। चोर बिजली के कनेक...