जौनपुर, फरवरी 8 -- जौनपुर, संवाददाता। कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुक्रवार को जिला कुष्ठ अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने गुरुवार को बदलापुर, नौपेड़वा व बख्शा सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी आशा कार्यकर्त्री, आशा संगिनी और चिकित्सक उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कुष्ठ रोग की समाज में स्थिति, कुष्ठ रोग के प्रति लोगों के मन में भ्रांतियां, उन भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाए, भ्रांतियां दूर करने के लिए किन-किन उपायों को अपनाया जाए जैसे मुद्दे पर चर्चा की। साथ ही रोग की सही जानकारी होने, संकोच न करने और जल्द से जल्द जांच कराकर इलाज शुरू कराने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया। बख्शा ब्लाक के पंचायत भवन पर उन्होंने ब्लाक क्षेत्र के प्रधान...