आदित्यपुर, अगस्त 1 -- ग़म्हरिया।सरायकेला-खरसावां अंडर 23 जिला कुश्ती प्रतियोगिता चयन का ट्रायल रविवार, 3 अगस्त को होगा। टीजीएस. कॉलोनी के अरुणोदया क्लब के प्रांगण में सुबह 9 बजे से इसका आयोजन किया जाएगा। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन निम्न भार वर्गों के लिए होगा, वही राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बताया कि अंडर 23 झारखण्ड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10 एवं 11 अगस्त को लोहरदगा के बलदेव साहू स्टेडियम में आयोजिय किया जाएगा। बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में 23 साल (2002 से 2006) तक के सभी पहलवान भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...