सराईकेला, सितम्बर 24 -- सरायकेला। संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत आय में वृद्धि एवं सशक्तीकरण के उद्देश्य से 15 महिलाओं के बीच प्रतीकात्मक रूप से सिलाई मशीनों का वितरण किया। इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल लगभग 50 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। योजना के तहत जिले की 136 चयनित महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जानी है, जिसके लिए लाभुकों का चयन किया जा चुका है। उपायुक्त ने महिलाओं से बातचीत करते हुए उनसे मशीन के सदुपयोग करने व आत्मनिर्भर बनने को कहा। मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, जिला परियोजना प्रबंधक जेएसलपीएस पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...