जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- वाहनों की डिक्की और सीट के नीचे भी की जा रही जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्टैटिक सर्विलांस चेक पोस्ट का लिया जायजा अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने जिले के विभिन्न स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच की गयी। खासकर स्कॉर्पियो कार को गंभीरता से जांच की जा रही थी। जांच के दौरान वाहनों की डिक्की, सीट के नीचे के कोई अवैध सामान तो नहीं जा रहा है सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्क ए...