लातेहार, जनवरी 29 -- बेतला,प्रतिनिधि । लातेहार जिले की टीम ने बीते मंगलवार को गत दिनों ठंड से बचने के लिए गरीबों को दिए सरकारी कंबलों की गुणवत्ता की जांच की।इस दौरान टीम ने बेतला पंचायत के ग्राम कुटमू और अखरा के लाभुकों अमोला देबी,फूला कुंवर आदि से मिलकर वितरण किए गए सरकारी कंबलों का वजन किया तथा साईज की मापी की। वहीं टीम में शामिल बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने जांच के हवाले से फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज किया। मौके पर वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया,संजय सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...