गिरडीह, अक्टूबर 31 -- सरिया। सरिया अनुमंडल उन सभी अहर्ताओं को पूरा करता है जिससे एक जिला का दर्जा मिल सके बावजूद सरकारी तौर पर इसके लिए अभी तक कोई पहल नही की गई है लगातार जिला बनाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर चुके है। साथ ही पूर्व में सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रांची तक पहुंचाया गया है, लेकिन वहां से मिले आश्वासन का पहिया अचानक थम गया है। जिला बनाने की मांग को लेकर सरिया अनुमंडल के बगोदर, बिरनी व सरिया के लोगो ने एक मंच पर आकर एकजुटता भी दिखाई है साथ ही अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने के लिए सरिय या को जिला बनाओ नाम से व्हाट्सएप भी बनाया गया है जिसमे तीनो प्रखंडो के जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, पत्रकार एवं कई संगठनों के लोग जुड़े हुए है। बताते चलें कि 2014 में सरिया अनुमंडल बना जिसके बाद से सरिया के बागोडीह में अनुमंडल मुख्यालय स...