पलामू, जून 1 -- पंडवा, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के वार्षिक इंटर साइंस की परीक्षा 2025 में पलामू जिले के पंडवा प्रखंड के बनखेता गांव निवासी शशिकांत कुमार मेहता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शशिकांत, लोहड़ा गांव स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का छात्र है। 500 अंक की परीक्षा में शशिकांत ने 465 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। शशिकांत ने जिले में तीसरा स्थान लाने पर बताया कि वह देश सेवा के लिए इंजीनियर बनकर नई पद्धति से वैज्ञानिक आधारित आविष्कार करने का लक्ष्य है। बेटे की सफलता पर शशिकांत के पिता कृष्णा मेहता ने बताया कि बच्चे की पढ़ाई के लिए दिन-रात खेती कर उसके सपनों को साकार करने के लिए दुगना मेहनत के लिए तैयार हैं। पंडवा स्थित एलएलटीसी के डायरेक्टर मोनीर हुसैन ने जैक इंटर रिजल्ट घोषित होने पर बताया कि उनके संस्थान से प...