हाजीपुर, अगस्त 2 -- महुआ । एक संवाददाता भाजपा उत्तरी मंडल जिला कार्य समिति के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला शुक्रवार को यहां जवाहर चौक स्थित एक सभा भवन में हुई। इस कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया गया। साथ ही बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर काम करने को लेकर उन्हें जागरूक किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तरी मंडल के जिलाध्यक्ष अजब लाल साह और संचालन जिला महामंत्री अजीत पांडे ने किया। इस मौके पर उपस्थित पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और हो रहे विकास कार्य जानकारी लोगों को देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारा बूथ कमेटी सशक्त होगा तो चुनाव में हमारी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को तन मन से कार्य करने की नसीहत दी। कार्यशाला...