मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- कांग्रेस के जिला कार्यालय केस में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। केस की सुनवाई मंगलवार को निर्धारित की गई है। अदालत में दोनों पक्ष अपनी दलीलें रख चुके हैं। अदालत ने इस पर निर्णय सुरक्षित रख लिया है। मुरादबाद में कांग्रेस जिला कार्यालय विवाद अदालत में है। सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच दोनों पक्ष अपनी दलील रख चुके हैं। पिछली तारीख पर अदालत में सर्राफ वीके ज्वैलर्स की ओर से दलील दी गई कि भवन उनकी संपत्ति है। कांग्रेस कार्यालय कुछ नहीं है। इस संबंध में रजिस्ट्री आदि के कागजात पेश किए गए। जबकि कांग्रेस की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में कार्यालय से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत किए। कहा कि कार्यालय आज का नहीं 70 साल पुराना है। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। कार्यालय की ओर से बनी कमेटी के स...