भागलपुर, अप्रैल 22 -- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर बबीता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा के तहत अध्ययनरत छात्रों की जानकारी सत्र 2022 से 2024 तक का लिया गया। वहीं आरटीई कोटे के छात्रों से भी पूछताछ की गई। अभिभावकों से भी मुफ्त शिक्षा को लेकर फोन पर बातचीत हुई। कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र, शिक्षकों का ब्यौरा, छात्रों की विवरणी सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन गंभीरता से करते हुए निरीक्षण पुस्तिका पर रिपोर्ट तैयार किया। बबीता कुमारी ने विद्यालय के नाली पर सीवरेज लगाने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के एपीओ रूस्तम अली, प्रधानाध्यापक विश्वास झा, निर्देशिका शिखा कुमारी आदि मौ...