जहानाबाद, जून 28 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता कलेक्टेट में सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा जिला कार्यक्रम क्रियान्वय समिति के उपाध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम क्रियान्वय समिति के उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं अजय कुमार देव भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के साथ ही जिले के प्रशासनिक कार्यों की गति में सुधार की आशा जताई जा रही है। मंत्री ने कहा कि आज का यह उद्घाटन जिले के विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह कार्यालय ना केवल प्रशासनिक कार्यों को आसान बनाएगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में भी सहायक सिद्ध होगा। यह कार्यालय सुनिश्चित करेगा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके और हमारे विकास कार्य प्रभावी तरीके से आगे बढ़ सकें। उन्होंने यह भी कहा ...