आरा, जून 2 -- -जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा -योजनाओं का लाभ आम जन तक शीघ्रता से पहुंचने का आदेश आरा, हमारे संवाददाता। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। इस दौरान अधिकारियों को समस्याओं का हल करने का आदेश दिया गया। साथ ही जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। वहीं योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्रता से पहुंचने के आदेश दिए गए। पंचायती राज मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की स...