मुरादाबाद, जुलाई 13 -- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की जिला इकाई की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रविवार को बुद्धि विहार में हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कार्यकारिणी की नवीन गठित कार्यकारिणी का परिचय कराना रहा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि सावन में कांवड़ यात्रा के चलते प्रत्येक सोमवार को सभी मार्गों पर जाम की स्थिति होती है। ऐसे में बिलारी-चंदौसी रोड के स्कूल भी बंद रखने को लेकर बीएसए से बात करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ब्रह्म सिंह, मुकेश ठाकुर, सुभाषचंद सागर, मालती देवी, राजदीप, रियाजुल हसन, मो. जुबैर, अनिल कुमार, सारिका भटनागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...