मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में 23 महिला बंदियों ने करवा चौथ का व्रत रखा। वर्तमान में दस महिला बंदियों के पति भी जिला कारागार की पुरुष बैरक में बंद है। नियमानुसार महिला बंदियों की उनके पति से मुलाकात कराई गयी। शुक्रवार को जिला कारागार में करवा चौथ का पर्व मनाया गया। करवा चौथ के अवसर पर कारागार की महिला बैरक में निरुद्ध कुल 23 महिला बंदियों ने व्रत रखा जिनमें से वर्तमान समय में 10 महिला बंदियों के पति कारागार की पुरुष बैरक में ही निरुद्ध हैं। कारागार की महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदियों की पुरुष बैरक में निरुद्ध उनके पतियों से नियमानुसार मुलाकात करायी गयी। महिला बंदियों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर पूजा-अर्चना की। रात्रि में चंद्र देवता को अर्घ्य देकर पारम्परिक रूप से अपने पतियों के हाथों व्रत खोला...