गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- पादरी बाजार,हिन्दुस्तान संवाद। बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने सोमवार को जिला कारागार में बन्दियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवी श्रीवास्तव, डॉ. के शरन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्वा सिंह, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ अमित शर्मा डॉ. प्रियंका यादव ने जांच कर दवाएं दी। कुल 114 बंदियों की जांच कर दवाएं दी गई। इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, नरेश कुमार, उपजेलर आदित्य कुमार, श्रीमती कृष्णा कुमारी, श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट शेष कुमार शर्मा, नीरज कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...