हरदोई, दिसम्बर 10 -- हरदोई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कारागार हरदोई में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई अपर जिला जज एवं प्राधिकरण के सचिव भूपेन्द्र प्रताप ने की। अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि हर वर्ष 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा अपनाई गई थी। इसके बाद 1950 से इस दिवस को आधिकारिक रूप से मनाया जाने लगा। इस दिन का उद्देश्य आम नागरिकों और बंदियों को उनके मूल अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कारागार बंदियों को उनके संवैधानिक एवं मानवाधिकारों से अवगत कराया। साथ ही निःशुल्क विधिक सेवाओं, जिला विधिक सेवा ...