आगरा, जून 11 -- जिला जेल के सरकारी आवास में मंगलवार की रात को एक महिला जेल कर्मी के साथ उसके साथी कर्मचारी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने सोरों कोतवाली पुलिस में आरोपी कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोरों कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला जेल कर्मी ने बताया है कि वह मंगलवार की रात अपने सरकारी आवास में सो रही थी, तभी करीब साढ़े दस बजे जेल कर्मी अंकित उसके आवास की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुस गया। आवास में उसे सोते समय बदनियती से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए चीखपुकार की तो आरोपी अंकित ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुराचा...