बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की ओर से जिला कारागार में मौजूद महिला बंदियों का करवा चौथ का व्रत पूरा कराने के निर्देश थे। इसके चलते करवा चौथ से एक दिन पूर्व खुर्जा सीओ पूर्णिमा सिंह के साथ पहुंच कर बंदियों से वार्ता की गई। व्रत रखने वाली महिला कैदियों को करवा चौथ का सामान वितरित किया। जिसमें श्रृंगार सामग्री व पूजन का सामान आदि थे। इसके अलावा कैदियों के बच्चों के साथ समय बिताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...