मुजफ्फर नगर, अगस्त 2 -- आधार शिला ग्रामोत्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला कारागार की महिला बैरक में प्रमुख समाजसेवी रमेश चंद भाटी द्वारा कारागार की महिला बैरक में निरुद्ध समस्त महिला बंदियों को दैनिक आवश्यक सामग्री की किट व उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों को फल एवं चॉकलेट भी वितरित की गयी। जेल अधीक्षक अभिषेक चैधरी ने रमेश चंद भाटी एवं समाजसेवी संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम के लिए समाजसेवी सतेन्द्र आर्य, बबलू शर्मा, उत्कर्ष, राज भाटी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान नीरज कुमार श्रीवास्तव, जेलर, डा. परितोष मुद्गल शर्मा, जेल चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...