गाजीपुर, जुलाई 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ रह रही दो बच्चियों को जिले से बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला है। कारागार प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल 2022 के प्रावधानों और बाल कल्याण समिति के सुझाव पर यह कदम उठाया। छह वर्ष से कम उम्र की दो बच्चियों, अतिरिक्षा और प्रीति का दाखिला अभिनव शिक्षा समिति की ओर से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में कराया गया। दोनों बच्चियों ने एलकेजी और यूकेजी में प्रवेश लिया। कारागार प्रशासन की देखरेख में दोनों बच्चियों को स्कूल भेजा गया। यह पहल कारागार मुख्यालय के आदेश और संतोष बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मामले में पारित आदेश के अनुपालन में की गई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दूबे, जेलर शेषनाथ यादव, डिप्टी जेलर राजेश कुमार, रवींद्र सिंह, शिक्षाध्यापक अभय कुमार म...