वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला कारागार में शनिवार सुबह करीब 11 बजे 24 वर्षीय बंदी शुग्गन ने चम्मच को धारदार बनाकर अपना गला रेत लिया। बंदी रक्षकों ने उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे गंभीर हाल में भर्ती कराया गया है। शिवपुर थाना क्षेत्र की किशोरी के अपहरण और उसके परिजनों से मारपीट, धमकी देने के आरोप में बीते चार जुलाई को सोनभद्र के पौनी (रायपुर) निवासी शुग्गन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। छह जुलाई को शिवपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल किया था। इसके बाद से एक बैरक में शुग्गन को रखा गया था, जहां 14 दिन के लिए नए बंदी रखे जाते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार जब से शुग्गन जेल में बंद था, तब से उससे कोई मिलने नहीं आया था। न ही उसने परिजनों से बात करने के लिए कोई फोन नंबर दर्ज कराया था। शनिवार स...