भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। जिला कारागार ज्ञानपुर में गुरुवार को बंदियों ने जमकर चौके और छक्के लगाए। अफसरों, जवानों एवं उनके साथियों ने हौंसला अफजाई की। मौका था सात दिनी जेल लीग प्रीमियम (जेपीएल) क्रिकेट मैच के आयोजन का। मुख्य अतिथि डा.आरके बिंद एवं जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जेलर सूबेदार यादव ने बताया कि जेल लीग प्रीमियम (जेपीएल) क्रिकेट मैच में पांच टीमें बनाई गई हैं। पहले दिन देशी चीते, धमाल, धुरंधर, धाकड़, जोशीले योद्धाओं ने बल्ले एवं गेंद से अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम किया। पहले मैच में धुरंधर नौ एवं धमाल दो के बीच खेले गए मैच में धमाल दो की टीम विजेता रही। दूसरे मैच में देसी चीते एक और धाकड़ आठ के खिलाड़ी मैदान में उतरे। धाकड़ आठ की टीम विजेता रही। आयोजन का मकसद बंदियों एवं कैदियों के शारीर...