गोंडा, दिसम्बर 28 -- गोंडा। भीषण सर्दी को देखते हुए जिला कारागार में 65 बंदियों को मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम ने तौलिया और टोपी प्रदान किया। इस नेक काम में रिटायर्ड कमिश्नर वाणिज्य कर भूपाल बहादुर सिंह, भट्ठा संचालक मुश्फिक अहमद का योगदान रहा। इस अवसर पर जेलर महोदय आफताब आलम अंसारी, फोरम के अध्यक्ष डॉ. महमूद आलम, संरक्षक लतीफुररहमान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...