पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची चस्पा करने के बाद आपत्तियां लेने का काम शुरू हो गया है। अभी दस आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इस बार जिला कारागार में निरुद्ध दो बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। जनपद भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के लिए कुल 66 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जहां पर परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा केंद्र और संबद्ध स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है। मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची को देखने के लिए प्रबंधक और प्रधानाचार्य दिनभर आते जाते रहे। अभी तक कुल दस आपत्तियां आई है। अंतिम तिथि चार दिसंबर के बाद आपत्तियों का निस्तारण कर रिपोर्ट भेजी जाएगी। डीआईओएस राजीव कुमार ने बताया कि प्रस्ता...