देवरिया, जनवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जेल की गिनती प्रदेश की हाईप्रोफाइल जेलों में होती रही है। इस जेल की सुरक्षा के लिए तीन करोड़ की लागत से जैमर तो लगा, लेकिन जैमर की क्षमता टूजी नेटवर्क रोकने की होने के चलते वह शो-पीस बन कर रह गया है। कई बर जेल प्रशासन ने इसे अपडेट करने के लिए पत्राचार तो किया, लेकिन आज तक उसे अपडेट नहीं किया गया है। देवरिया जेल में देवरिया के अलावा कुशीनगर जिले के भी बंदी बंद होते हैं। वर्ष 2017 में इस जेल में माफिया अतीक अहमद समेत कई शातिर अपराधियों को शिफ्ट किया गया तो इस जेल की सुरक्षा को लेकर शासन भी गंभीर हो गया। चंद दिनों बाद ही तीन करोड़ की लागत से छह मोबाइल जैमर लगा दिए गए, लेकिन जैमर की क्षमता केवल टू-जी नेटवर्क रोकने की है, जबकि जिले में इन दिनों फाइवजी नेटवर्क संचालित हो रहे हैं। लोग जेल के प...