देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम मिलन सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिसमें कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की देखभाल के बारे में जानकारी ली गई। वहीं कारागार में सुरक्षा तंत्र की समीक्षा भी की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसपी बुधवार को जिला कारागार पहुंचे, जहां उन्होने ने विशेष रूप से कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, क़ैदियों की देखभाल और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद उन्होने कारागार में सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की और निर्देश दिए कि क़ैदियों की निगरानी मजबूती से की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके । जिलाधिकारी ने कारागार में रहने वाले क़ैदियों की स्वास्थ्य सेवा और उनके भोजन व्यवस...