संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला कारागार में बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी व लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष बंदियों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी, जिसके निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया। महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सूर्य प्रताप ने कहा उसके पिता ही उसकी जमानत नहीं होने दे रहे हैं। बेलहर कला थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल समद ने कहा कि वर्ष 2023 से गैरइरादतन हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। वह मामले में शीघ्र निस्तारण चाहता है। मेंहदावल थाना क्षेत्र के झलवा गांव निवासी फूलचंद ने कहा कि उसके घर पैरवी करने वाला कोई नही है। कोत...