सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन के अवसर पर जिला कारागार में बंद कैदियों की बहनें राखी बांधने पहुंचीं। जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की, जिसमें मिलने का समय बढ़ाया गया और सुरक्षा के बीच भाई-बहनों को मिलने का अवसर दिया गया। कई बहनें महीनों बाद अपने भाइयों से मिलकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। भाइयों ने भी बहनों को मिठाई खिलाकर राखी का बांधकर मान रखा। इस मौके पर जेल परिसर में भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला। प्रशासन ने कहा कि ऐसे पर्व कैदियों में पारिवारिक जुड़ाव बनाए रखने का माध्यम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...