कन्नौज, जनवरी 21 -- जलालाबाद (कन्नौज),संवाददाता। डीआईजी जेल प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। साथ ही हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बंदी डंपी के बयान भी लिए। बीते दिनों कन्नौज जिला कारागार से दो बंदी 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। दोनों फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। निरीक्षण के दौरान डीआईजी जेल ने जानकारी दी कि फरार बंदियों में से एक बंदी डंपी उर्फ शिवा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद बंदी को दोबारा जेल लाया गया, जहां डीआईजी ने उससे फरारी की पूरी घटना को लेकर पूछताछ की। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया क...