शामली, जुलाई 29 -- शामली शहर के बनत से गोहरपुर के पास 80 एकड़ में प्रस्तावित जिला कारगार का निर्माण भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधूरी होने के कारण अटका है। जिला प्रशासन के मुताबिक 90 फीसदी से अधिक भूमि के किसानों के बैनामे होने पर उन्हें मुआवजा राशि भी दी जा चुकी है लेकिन कुछ किसानों के विरोध एवं संस्थागत भूमि को लेकर मामला लटका है। शामली जिला बने 14 साल होने को है लेकिन अभी जिला कारगार नहीं बनी है। यहां के बंदियों को अभी मुजफ्फरनगर जेल में ही रखा जा रहा है। शामली में जिला कारागार के लिए प्रकियां 2019 से चल रही है। वर्ष 2019 में तत्कालीन मुजफ्फरनगर जिला कारागार के अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के बाद गोहरपुर के पास 80 एकड़ भूमि के चयन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इसके बाद 25 मार्च 2021 में लखनऊ कारागार के उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने न...