कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को लगाकर महिला व पुरुष बैरकों की गहनता के साथ जांच कराई। मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी। कार्यालय कक्ष के साथ प्रशिक्षण कक्ष का भी मुआयना किया। विशेष बैरकों की स्थिति देखी। बंदियों-कैदियों से बातचीत करके समस्याओं की जानकारी ली। बताया कि जेल में किसी तरह की कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं पाई गई है। जेल अधीक्षक को सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...