बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला कारागार की सुरक्षा के लिए जिला कारागार में चार वॉच टॉवर बनेंगे। इसके लिए शासन स्तर से 61.58 लाख रुपये का बजट का प्रबंध किया गया है। जेल अधीक्षक शिव प्रताप सिंह ने बताया कि इसी वर्ष नवम्बर माह तक निर्माण कार्य पूरा कराए जाने की योजना है। निर्माण कार्य का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीआरएनएसएस) को सौंपा गया है। बस्ती जिला कारागार में 540 कैदियों की क्षमता है। लेकिन यहां क्षमता से अधिक बंदियों को रखना पड़ता है। औसतन 700 से 800 कैदी प्रतिदिन इस जेल में रहते हैं। जरूरत के हिसाब से जेल कर्मियों की कमी भी बनी हुई है। इन सबके बीच जेल की सुरक्षा के लिए चारों दिशाओं में वॉच टॉवर का निर्माण किया जाना है। टॉवर बनने के साथ ही इसकी मदद से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था होने के साथ...