बागपत, अगस्त 27 -- खेकड़ा। मंगलवार को औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने जिला कारागार स्थित डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दवाओं की उपलब्धता, रख-रखाव और वितरण व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि डिस्पेंसरी में सामान्य बीमारियों के उपचार से संबंधित आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। औषधि निरीक्षक ने मौके से 11 दवाओं के नमूने एकत्रित कर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला को भेजे। मोहित कुमार ने कारागार प्रशासन को निर्देश दिए कि एक्सपायरी डेट वाली दवाओं को समय रहते नष्ट किया जाए और मरीजों को केवल चिकित्सक की पर्ची के अनुसार ही दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान दवाओं की स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री का विवरण और मरीजों को दी गई दवाओं का दैनिक रिकॉर्ड भी बारीकी से जांचा गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हि...