सोनभद्र, नवम्बर 29 -- सलखन। जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध विचाराधीन बंदी की शनिवार दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला कारागार जेलर एके सिन्हा ने बताया कि जिला कारागार में विचाराधीन निरुद्ध बंदी 55 वर्षीय रमेश बैगा पुत्र स्व. झम्मन बैगा निवासी ग्राम जुड़वली थाना शाहगंज सोनभद्र, जो 25 नवम्बर की रात में सांस लेने में परेशानी होने पर जिला अस्पताल भेजा गया था। हालत बिगड़ने पर 28 नवम्बर को वाराणसी रेफर कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान 29 नवम्बर दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दे दिया गया है। जेलर एके सिन्हा ने बताया कि विचाराधीन बंदी रमेश पुत्र स्व० झम्मन वैगा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धारा में 16 अप्रैल 2025 से जिला कारागार सोनभद्र में निरूद्ध था।

हिंदी हिन्दुस्त...