मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पार्टी अपने जिला संगठन को नए सिरे से बनाने जा रही है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम 27 जनवरी को मुजफ्फरपुर आएंगे। वे तिलक मैदान स्थित कांग्रेस ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहां वे संगठन में बदलाव और नई टीम बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की राय लेंगे और फीडबैक जानेंगे। बैठक की तैयारी इस बड़े दौरे को सफल बनाने के लिए शनिवार को जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अगुवाई में एक बैठक हुई। इसमें पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, कृपाशंकर शाही समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया और आने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। मकसद यही है कि संगठन को फिर से मजबूत किया जाए। यह भी पढ़ें- दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे मोहन भागवत, प्रशासन अलर्ट मोड पर ...