बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- प्रदेश नेतृत्व ने बुलंदशहर में जिला कांग्रेस विधि विभाग का चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट मनोज तलवार को नियुक्त किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि विधि विभाग के यूपी चेयरमैन नितिन मिश्रा एडवोकेट ने जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा तलवार को जिला कांग्रेस विधि विभाग का चेयरमैन बनाया है। नवनियुक्त चेयरमैन मनोज शर्मा तलवार एडवोकेट ने प्रदेश और जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को पार्टी से जोड़ेंगे और जिले के कार्यकर्ताओं, गरीबी, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि निशुल्क कानूनी सलाह सभी को उपलब्ध कराएंगे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...