चतरा, मई 27 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 61वीं पुण्य तिथि मनायी। इस दौरान सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बारी बारी से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू का आजादी के लड़ाई में अहम योगदान था। जिसके बाद वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने। बाद में उन्हें भारत रत्न भी दिया गया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव आभा ओझा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, जिला महासचिव राजवीर, जिला सचिव कमलेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमुद्दीन ख्वाजा, एनएसयूआई के हर्षित, चित्रांश, गुड्डू आलम, तुलेश्वर भारती, सत्येंद्र दास, बीरांची प्रसाद सहित काफी संख्...