मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को सरैयागंज टावर पर भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने पटना में प्रदेश कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले का कड़ा रोष जताया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुंडई करते हुये प्रदेश कांग्रेस कार्यालय और जिला कार्यालय पर हमला किया है। यह भी कहा किसी की मां को गाली दिया जाना अमर्यादित आचरण है। कांग्रेस पार्टी इसे कहीं से उचित नहीं मानती है, लेकिन यह भी सच है कि उस मंच को हमारे नेता ने साझा नहीं किया। ऐसे में पार्टी कार्यालयों पर हमला करना लोकतंत्र का अपमान है। वहीं जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि भाजपा गरीब व कमजोर लोगों ने नफरत करती है। उ...