कोटद्वार, सितम्बर 5 -- जिला कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के निजी स्कूलों सहित सरकारी विद्यालयों के सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों, विभागीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कांग्रेस नेत्री रंजना रावत एवं कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम सिंह पयाल ने संयुक्त रूप से भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की विरासत को स्वीकार करते हुए शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार दे रहे हैं और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शिक्षक छात्रों के जीवन के निर्माण में अत्यंत महत...