जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- बिजली विभाग से संबंधित जनहित की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल विधुत महाप्रबंधक से मिल कर उन्हें नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने महाप्रबंधक महोदय को वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उत्तरी घाघीडीह पंचायत के अन्तर्गत सुरेन्द्र सिंह के घर के सामने रामकुंज मोड़ पर जर्जर पोल को बदलने, उत्तरी कीताडीह पंचायत के अन्तर्गत कीताडीह ग्वालापट्टी एवं न्यू कॉलोनी के सभी जर्जर पोल को बदलकर नया पोल तथा केबल और 200 केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफर भी लगाने की मांग रखी। इसके अलावा कैरेज कॉलोनी साई मंदिर से हरि मंदिर तक चार पोल का केबुल तार लगाने एवं हरि मंदिर के पास हाईमास्ट लाईट के निकट पेड़ के टहनी को काटने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...