सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस के बैनर तले डीएम कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन गुरुवार को किया गया। इससे पूर्व गहन पुनरीक्षण में व्याप्त अनियमितता, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, भू माफिया पर लगाम व आमजनों की समस्याओं समेत 45 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय से कांग्रेसियों ने मार्च निकाला। शहर के मुख्य मार्गों से होकर जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार को पुलिसकार्मियों द्वारा बंद किए जाने के बाद जिले के विभिन्न हिस्सों से आए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता गेट पर ही बैठ गए। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता की देखरेख में सात सदस्यीय कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम अहमद, पूर्व ...