अमरोहा, नवम्बर 9 -- जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पूर्व सांसद दानिश अली और कांग्रेस नेता सचिन चौधरी के बीच छिड़ी जुबानी जंग का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस हाईकमान को इस विवाद में समझौता कराने की सिफारिश का प्रस्ताव भेजा गया है। शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने पहले संगठन सृजन अभियान की समीक्षा की। इसके बाद अगले एक माह की पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान सचिन चौधरी और दानिश अली के बीच छिड़े विवाद पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने इसे अनुशासनहीन बताया। कहा कि दोनों तरफ से एक-दूसरे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। यह तरीका ठीक नहीं है। कोई किसी को पहचाने से इनकार कर रहा है और कोई अपना पक्ष रख रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी हाईकमान को प्रस्त...