दरभंगा, अक्टूबर 3 -- दरभंगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 157वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को बलभद्रपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उप महापौर नाजिया हसन, जिला मीडिया प्रभारी मो. असलम, रामपुकार चौधरी, परमानंद झा, पंकज चौधरी, दिनेश्वर राय, राव बीरेंद्र, मनोज भारती, रीता मिश्रा, हसमत अली, धनंजय सिंह, हसन परवेज, मो. वसीम अहमद, न...